KL Rahul takes on Harbhajan Singh and loops a catch to Imran Tahir. The opening batsman goes for a well made 71 runs. next ball Gayle goes after Harbhajan this time and presents a catch to Shorey. The West Indian goes for 28 runs from 28 balls. The off-spinner picks up two wickets in two balls.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने को केएल राहुल और क्रिस गेल की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इस सलामी जोड़ी ने पंजाब के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। मगर 10.3 ओवर में हरभजन सिंह ने केएल राहुल को इमरान ताहिर के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को पहला झटका दिया। राहुल ने 36 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली। राहुल ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए राहुल और गेल के बीच 108 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इसके अगली गेंद पर हरभजन ने क्रिस गेल (28) को अपना शिकार बनाया।
#IPL2019 #ChrisGayle #KLRahul #HarbhajanSingh